राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि जौनपुर
तहसील केराकत के अंतर्गत अभी हाल ही में सूत्रों से मिली जानकारी प्राप्त हुई थी कि बिना बताए लोगो का आधार अपडेट कर पैन कार्ड श्रम कार्ड बनाया जा रहा जब इस चीज की गहराई तक दैनिक कर्मभूमि टीम ने अपना पडताल किया तो पता चला है कि Income Tax की वेबसाइट पर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के अंतर्गत फ्री में पैन कार्ड बनता है जो हर जगह मान्य होता है वही पैन कार्ड बनाया जा रहा इसी चीज को लेकर कुछ लोगो ने सूचना दी थी कि गक्त तरीके से काम किया जा रहा था शुभम यादव की तरफ से जबकि पड़ताल में शुभम सहित और भी जितने लोग काम कर रहे हैं सभी लोगों ने Income Tax के ही साइट का उपयोग किया है और प्रिंट आउट दिया है पैन कार्ड का तो यह लगा आरोप पूरी तरीके से बेबुनियाद पाया गया दैनिक कर्मभूमि टीम ने काफी मश्क्कत से यह जानकारी प्राप्त किया है ।
You must be logged in to post a comment.