दशरथ नंदन का मिलन देख सजल हुए नयन, अयोध्या में छाई खुशी- चौकियों और लाग से गुलजार रहा कस्बा, झालरों के प्रकाश से जगमग रहा

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

 

जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर) मुंगरा बादशाहपुर का ऐतिहासिक प्रसिद्ध भरत मिलाप धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ गुरूवार की रात को सकुशल संपन्न हुआ। दो दिवसीय भरत मिलाप के पहले दिन श्री रामलीला कमेटी साहबगंज की तरफ से लीला मैदान में चारों भाइयों का मिलाप कार्यक्रम आयोजन किया गया। चारों पुत्रों में राम ,लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के गले मिलते ही श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।

 

भक्तों ने भीगे नेत्रों से प्रभु के जयकारे लगाए। जयकारों से कस्बा गूंज उठा। पुष्पों की वर्षा से चारों भाइयों का अभिनंदन किया गया। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, चेयरमैन शिव गोविंद साहू ,सभासद आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू), पूर्व चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त ,रामलीला समिति के प्रभाकर गुप्ता व राजेंद्र गुप्ता सहित पदाधिकारियों चारों भाइयों की आरती उतारकर आशीर्वाद लिया। विद्वान पंडित ने विधिवत मंत्रौच्चारण के साथ मिलाप कार्यक्रम संपन्न कराया। ऐतिहासिक भरत मिलाप मेला देखने के लिए गुरुवार की शाम से ही भीड़ पहुंचने शुरू हो गई सगे संबंधियों के घरों की छतों पर भी भरत मिलाप देखने के लिए लोग बैठे रहे ।रात 10:00 बजे के बाद आकर्षण झांकियों एवं कलात्मक चौकियों का सिलसिला शुरू हो गया। जिसमें विभिन्न चौकी समितियों के तरफ से डेढ़ दर्जन दर्शनाथदर्शनार्थभव्य झांकी निकाली गई थी। जिसमें काली नृत्य, मां गंगा का महत्व, लंका दहन, भागीरथी द्वारा पृथ्वी पर गंगा लाना, देशभक्ति दृश्य, बाल सुग्रीव लड़ाई, ताड़का वध, राधा कृष्ण व शंकर पार्वती नृत्य, महिषासुर वध, भोलेनाथ का तांडव नृत्य कलाकारों ने लुभावने अंदाज में प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। दुर्गा क्लब चौकी समिति द्वारा राम दरबार की अद्भुत झांकी व आजाद क्लब चौकी द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम की लीला देख दर्शक भाव विभोर हो गए। गाजे-बाजे व डीजे के साथ चौकी समितियों के पदाधिकारी नाचते गाते चल रहे थे। ध्वनि प्रसारण यंत्रों द्वारा भक्ति गीतों से समूचा कस्बा प्रभु श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। मेले में कुल सात दल जिसमें रामदल, शंकर दल, भारत दल, लव कुश दल, हनुमान दल, गणेश दल व राधा कृष्ण दल ने अपना- अपना बेहतरीन लाइट प्रदर्शन दिखाया। रोशनी कमेटी की तरफ से नगर नव नवेली दुल्हन की तरह रंग बिरंगी विद्युत झालरों,राडों तथा गगनचुंबी विद्युत झालरों से सजाया गया। शंकर दल पर पुराने भाव पुण गीतों का बेहतरीन प्रदर्शन किया। धार्मिक व पुराणों पर आधारित चौकियों की लोगों ने तारीफ की। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह सभासद आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) ने विभिन्न दलों के गेटों पर जाकर उद्घाटन करते हुए पुरस्कृत किया।

लाखों श्रद्धालुओं ने पूरी रात मेले का आनंद उठाया। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजय शंकर दुबे, सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंधक आलोक गुप्ता, कालेज के डायरेक्टर राजन सिंह, उमाशंकर गुप्ता, रामलीला अध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्त, ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह व करणी सेना भारत के पूर्वांचल महासचिव गुलाब सिंह ने कई चौकियों व प्रोत्साहन समितियों का उद्घाटन किया।

प्रोत्साहन समितियों के माध्यम से अतिथि के रूप में सभासद आलोक कुमार गुप्ता ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले चौकियों के अध्यक्षों को सम्मानित किया। इस दौरान नई बाजार में प्रोत्साहन समिति द्वारा सभासद आलोक गुप्ता चेयरमैन शिव गोविंद साहू आर्किटेक्ट उमाशंकर गुप्ता व शैलेंद्र साहू को अंगवस्त्रम पहना कर सम्मानित किया।

पूरी रात सीओ अतर सिंह, थाना प्रभारी सदानंद राय मय फोर्स के साथ मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस रहें। बिजली विभाग के अधिकारी भी मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी मुस्तैदी से डटे रहें। मुख्य रूप से मनोज द्विवेदी (व्यास )संरक्षक संतोष मिश्रा, राजेश गुप्ता, आर्किटेक्ट उमाशंकर इंजीनियर दिनेश शुक्ला, गुप्ता मनोज गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता व राजीव गुप्ता, राजीव केसरी, अनिल कुमार काका, ओंकार नाथ बच्चा संचालक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, शैलेंद्र साहू, गणेश ऊमरवैश्य, सौरभ जायसवाल, शिवकुमार काका, आशीष कुमार (रानू) व गोपाल केसरी आदि लोग मौजूद रहे।