आईजी ने पुलिस लाइन्स चित्रकूट का भ्रमण कर हो रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के. सत्यनारायणा द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल के साथ पुलिस लाइन्स का भ्रमण किया गया। इस दौरान आईजी द्वारा नवनिर्मित महिला छात्रावास, निर्माणाधीन आरक्षी पुलिस ट्रांजिस्ट होस्टल, 12 मंजिला आवासीय बिल्डिंग का निरीक्षण कर निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान आईजी द्वारा पुलिस लाइन्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की क्लास लेकर उन्हे स्वास्थ्य संबन्धी आवश्यक सुझाव दिये गये। रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे उस्तादों को निर्देशित किया गया कि रिक्रूट्स को मानसिक एवं शारीरिक रुप से मजबूत बनाया जाये।

इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह, पीआरओ चन्द्रमणि पाण्डेय एवं अधिकारी/कर्मचारीगण साथ में रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट