राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा में कोविड-19 वैक्सीनेशन के दौरान वैक्सीनेशन कराने आए लोगों को इंजेक्शन के दौरान रूई काॅटन के अभाव में कागज का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसके बाबत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक दिनेश कुमार वर्मा से वार्तालाप किया गया तो उन्होंने बताया कि सी एच सी टांडा पर 1 सप्ताह पूर्व से ही काॅटन समाप्त हो गया है। क्योंकि वैक्सीनेशन जरूरी है जिसके चलते मजबूरी में वैक्सीनेशन के दौरान रुई के स्थान पर स्वच्छ कागज का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस संबंध में और आगे अधीक्षक द्वारा बताया गया कि काॅटन समाप्ति की सूचना समाप्ति के पूर्व ही संबंधित विभाग को अवगत करा दिया गया है लेकिन अभी तक स्वास्थ्य केंद्र पर काटन की उपलब्धता नहीं हो पाई है।
अवगत कराना है कि आम जनमानस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सर्वोपरि मानी जाती है अगर इस तरह से जनता के जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जाएगा तो इसका जिम्मेदार कौन होगा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गैर जिम्मेदाराना कार्य के चलते आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.