आईजी ने दीपावली अमावस्या मेला के दृष्टिगत सीतापुर मेला क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटघाम परिक्षेत्र बांदा के. सत्यनारायणा द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल के साथ दीपावली अमावस्या मेले के दृष्टिगत सीतापुर क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान आईजी द्वारा रामघाट, परिक्रमा मार्ग, खोही तिराहा, रामसैया, पर्यटक तिराहा, पोद्दार इण्टर कालेज में पार्किंग स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह, यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव, चौकी प्रभारी सीतापुर रामवीर सिंह, पीआरओ चन्द्रमणि पाण्डेय तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण साथ में रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट