नबी पर कुर्बान है तीस पारे पांव छूए सितारे

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर)। मुंगरा बादशाहपुर में गुरुवार की रात को जश्न- ए ईद मिलादुन्नबी जलसा (बारावफात) अकीदत व खुशनुमा माहौल के साथ संपन्न हुआ। दो दिवसीय जलसे में पहले दिन अंजुमन कमेटियों की ओर से नबी की शान में नात पेश किया। मछली शहर रोड स्थित डॉ. मुस्ताक अहमद के आवास के पास से जुलूस निकला जो मोहल्ला सिपाह में पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस के आगे अंजुमन टीमें नातिया कलाम पढ़ के चल रहे थे। मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर आयोजित जलसे में अखाड़ा हुसैनिया, अंजुमन मंसूरिया कमेटी, अंजुमन गुलाम ए मुस्तफा व दीनी सहित सात से अधिक बाहरूनी व अंदरूनी अंजुमनों ने शिरकत किया। अंजुमन मंसूरिया कमेटी के मकसूद अंसारी ने द्वारा पेश नात आज आए हैं आका हमारे, हो पांव छूहे सितारे, मेरे नबी पर कुर्बान तीस पारे हो पाव छुए सितारे….., मेरे खुदा मेरा इतना सा काम हो जाए, नबी के चाहने वालों में नाम हो जाए… ने सबके दिलों का छू लिया और वाह वाह बटोरी। चांद बादशाहपूरी जो कुरान लाया है, वह नबी हमारा है.. सुनते ही नवी नवी से समूचा पंडाल गूंज उठा। अंजुमन कमेटियों की ओर से लगे स्टालों पर नात पेश करने वाले अंजुमन टीमों को पुरस्कार देकर नवाजा गया।

कौमी एकता के प्रतीक के रूप में अंजुमन मंसूरिया कमेटी सिपाह मोहल्ला के गेट पर लगाए गए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की एक स्वर से लोगों ने तारीफ की। विद्युत राडो व टिमटिमाते रंग-बिरंगी झालरों की सजावट मानों कि नूर की बारिश हो रही हो। उसी के बीच देर रात तक समूचा कस्बा नबी नबी की धुन में गूंजता रहा। थाना प्रभारी सदानंद राय देर रात तक बारावफात को संपन्न कराने के लिए पुलिस बल के साथ तैनात थे। इस दौरान कहा कि मोहम्मद साहब ने दुनिया को शांति का संदेश दिया था उसे जीवन में अपनाकर प्रेम और भाईचारे का समाज बनाएं।अतिथि हेरा कोल्ड स्टोर के डायरेक्टर जफर मंसूरी ने जगह-जगह लगे अंजुमन कमेटी के स्टालों पर पहुंचकर अंजुमन कमेटी का उत्साह वर्धन किया।संचालन मो. खालिद अंसारी व अकरम ने किया।

इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज कमलेश कुमार वर्मा, अंजुमन सदर तहसीमुलहक (बन्ने भाई), आजम राईन, परवेज लंबू, खालिद अंसारी, मो. इकबाल यार खां, मो. जफर मंसूरी, विश्वनाथ जायसवाल, मो. सैफ,मो. मोसीम, अमन मंसूरी, आमिर, पप्पू, बबलू, अनमोल, शालू फैजल अंसारी मो. खालिक व मोहम्मद अफाक यार खां आदि लोग मौजूद रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर