खदान में ब्लास्टिंग होल कर लौट रही बोरिंग मशीन के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट के भरतकूप थाना क्षेत्र के गोंडा गांव स्थित ग्रेनाइट खदान में ब्लास्टिंग के लिए बोर कर लौट रही बोरिंग मशीन के 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूरों की जल कर मौत हो गई। जबकि मशीन का ड्राइवर झुलस गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय ने कहा कि घटना के सभी कारणों की जांच की जा रही है। जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के गोड़ा गांव के समीप स्थित पंकज महेश्वरी की ग्रेनाइट खदान में सोमवार की दोपहर मध्य प्रदेश के सतना जिले के मझगंवा की शर्मा बोरिंग कम्पनी की मशीन बोर करने गई थी। शाम को काम खत्म करके वापस आते समय गोडा-भरतकूप मार्ग में महेश यादव के घर के पास बोरिंग मशीन 11 हजार हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिससे बोरिंग मशीन में आग लग गई और मशीन में बैठे संजय और रामकुशल निवासी कटनी (मध्य प्रदेश ) दो कर्मचारी बुरी तरह जल कर झुलस गए। मशीन में आग की लपटे देख ग्रामीणो की भारी भीड़ जमा हो गई।आनन -फानन ग्रामीणों ने पुलिस और विद्युत विभाग को सूचना दी। जब तक विद्युत आपूर्ति बंद होती दोनों मजदूर बुरी तरह जल चुके थे। ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय भरतकूप थाना पुलिस ने करेंट से जले मजदूरों को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

 

*रिपोर्ट* पंकज सिंह राणा

*जनपद* चित्रकूट