मुंगरा बादशाहपुर में भाजपा ने कैंप लगाकर चलाया सदस्यता अभियान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर)भाजपा की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है। भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए खत्मकर एक विधान, एक प्रधान व एक निशान का सपना साकार किया हैं। उक्त बातें मुंगरा बादशाहपुर के मोहल्ला कटरा में स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में आयोजित “मेरा परिवार भाजपा परिवार सदस्यता” अभियान के तहत राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं व लोगों के बीच संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने ही एक राष्ट्र एक टेक्स नियम को लागू किया है। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह पिंटू ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें छोटे से छोटे कार्यकर्ता को कब बड़ी जिम्मेदारी मिल जाए कहा नहीं जा सकता।

इस दौरान सांसद के नेतृत्व में 270 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। कार्यक्रम के पूर्व में राजसभा सांसद सीमा द्विवेदी व ब्लाक प्रमुख का सभासद आलोक कुमार गुप्ता ने पुष्प भेंट कर भव्य स्वागत किया। नगर मंडल उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने बताया कि मेरा परिवार भाजपा परिवार सदस्यता अभियान बृहद रूप से पूरे प्रदेश में शुरू किया गया है। जिसमें कोई भी व्यक्ति 750 54034 03 पर मिस कॉल करके भाजपा का प्राथमिक सदस्य बन सकता है।कार्यक्रम का संचालन रंजीत गुप्ता ने किया इस अवसर पर राजकुमार नेता, सभासद गणेश, सौरभ जयसवाल, सूर्य लाल जायसवाल, राजीव जयसवाल ,रोहन पांडे, गोपाल केसरवानी

 

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर