राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर
नीट 2021(नेशनल एलिजिबिलिटी-कम एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा वैद्य पुत्र ने किया उत्तीर्ण ।
आपको बताते चले कि टाण्डा अम्बेडकर नगर में नीट की परीक्षा में चार -चाँद लगाने वाले अम्बिकेश नन्दन पुत्र वैद्य जगदीश प्रसाद चौक-टाण्डा निवासी छज्जापुर से है।नीट क्वालिफाइड अम्बिकेश नंदन इंटरमीडिएट की परीक्षा आदर्श जनता इंटर कॉलेज से प्रतिशत 86 से उत्तीर्ण करने के उपरांत कानपुर से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की,लगातार नीट की परीक्षा में अथक परिश्रम करने के वावजूद पिछले कुछ वर्ष से सफ़लता न मिलने पर, अपने धैर्य का परिचय देते हुए , नीट 2021 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया ।एवं NEET, 2021 में पूरे टाण्डा नगर में 663/720 मार्क्स प्राप्त करके AIR (ऑल इंडिया रैंक ) *2316* लाकर सफलता हासिल की ।जिसका श्रेय अपने माता -पिता ,गुरुजन एवं परिवार जन को देते है,तथा अपने बड़े भाई डॉ विष्णु प्रभाकर (MBBS) के दिशानिर्देशन के अंतर्गत राष्ट्र के सबसे बड़े डॉक्टरों की प्रतियोगी परीक्षा में सफलता की बुलंदिया छुई।
रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.