वासंती देवी व जय इंटरप्राइजेस इलेवन ने मैच जीते

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी के चतुर्थ पंडित कन्हैया लाल त्रिवेदी मेमोरियल 4 क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर सुपीरियर कप के शुभारंभ में दो मैच हुए। इसमे जय इंटरप्राइजेस इलेवन और वासंती देवी इलेवन ने 8-8 विकेट से मैच जीते।साउथ मैदान पर मुख्य अतिथि कमिश्नर इनकम टैक्स अनिल कुमार सिंह, मुख्य संरक्षक व उपायुक्त इनकम टैक्स अरविंद त्रिवेदी,डिप्टी डायरेक्टर युवा कल्याण अजय कुमार त्रिवेदी,संरक्षक व केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।पहले मुकाबले में साउथ मैदान ए में टीम कंपीटेंट ने 28 ओवर में 120 रन बनाए। इसमे आर्यन शुक्ला ने 32 और अंजलि ने 22 रन जोड़े, तो अमिताभ यादव ने 3 और साहिल ने 2 को आउट किया।जवाब में वासंती देवी इलेवन ने 17.1 ओवर में 2 विकेट पर 123 रन बनाकर मैच जीता।जीत में पृथ्वीराज चौहान ने 73 रन की पारी खेली,वही रिद्धि सिंह व मो.हफीज ने एक-एक विकेट लिया।साउथ मैदान पर दूसरे मैच में पृथ्वी सिक्योरिटी सर्विस ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन बनाए। इसमें निखिल ने 22 रन की पारी खेली,तो तीर्थराज व अक्षत ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में जय इंटरप्राइजेज ने 22.5 ओवर में 2 विकट पर 120 रन बनाकर मैच जीता। जीत में यशवीर सिंह ने 44 व अनुभव ने 38 रन बनाए जबकि अक्षय ने एक को आउट किया।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर