*डेस्क-बेंच पर जल्द पढ़ेंगे 30 हजार छात्र-छात्राएं*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर

अंबेडकरनगर। जिले के 271 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 30 हजार छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। शीघ्र ही उन्हें डेस्क व बेंच पर बैठकर पढ़ने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए जरूरी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर के अंत तक संबंधित विद्यालयों में डेस्क व बेंच उपलब्ध करा दी जाएंगी। इससे पहले जिले के 249 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में डेस्क व बेंच उपलब्ध करा दी गई हैं।

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की तरह ही सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए उन्हें डेस्क व बेंच उपलब्ध कराने का निर्णय शासन ने लिया था। जिले में कुल 520 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। इसमें 249 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में योजना के तहत पहले ही डेस्क व बेंच उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। शेष 271 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में डेस्क व बेंच नहीं थीं। नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पहले ही संबंधित विद्यालयों में भी डेस्क व बेंच उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी। टेंडर हुआ, तो सबसे कम बोली लगाने वाली झाबरा एजेंसी को टेंडर दे दिया गया। हालांकि बाद में जांच में पाया गया कि झाबरा कंपनी ने जो प्रमाणपत्र लगाए हैं, वह पूरी तरह से फर्जी हैं। इसके बाद संबंधित कंपनी के टेंडर को निरस्त कर दिया गया।

रिपोर्ट -अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर