डीएम ने आई एफ एफ डी सी कृषक सेवा केंद्र मंडी परिषद कर्वी का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आई एफ एफ डी सी कृषक सेवा केंद्र मंडी परिषद कर्वी का औचक निरीक्षण कर किसानों के मध्य खाद वितरण प्रणाली का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी ने बताया कि डीएपी खाद की उपलब्धता 1190बैग एवं 140 बैग यूरिया की उपलब्ध है, और खाद की मांग की गई है। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला को निर्देश दिए कि यहां पर दो काउंटर खाद वितरण के खुलवाए जाएं ताकि किसानों को समय से खाद्यान्न उपलब्ध हो सके किसी को कोई समस्या न हो, प्रॉपर तरीके से खाद का वितरण सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि खाद की कोई कमी नहीं है सभी साधन सहकारी समितियों एवं केंद्रों पर खाद उपलब्ध है अपने अपने क्षेत्र के केंद्रों से डीएपी खाद प्राप्त कर लें।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट