मतदाता पंजीकरण के संबंध में महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ एक बैठक का आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता पंजीकरण के संबंध में महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने महाविद्यालय के प्राचार्यों से कहा कि जो 18 से 19 वर्ष के जो मतदाता हैं उनका रेशियो कम है इसी प्रकार जेन्डर रेशियों भी कम है उसको बढ़ाया जाए कहा कि पठन-पाठन के साथ इस कार्य में भी सक्रिय भूमिका आप लोग निभाए आप लोग यह सुनिश्चित करें जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं एवं 18 या 19 वर्ष के छात्र छात्राएं हैं और वह आपके महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाए अपने अपने महाविद्यालय पर बैठक करके प्रचार प्रसार कराएं कहा कि बच्चों को राजनैतिक सिस्टम की भी जानकारी होना चाहिए पहले बहुत से देशों को मतदान करने का अधिकार नहीं था इस बारे में भी बच्चों को जानकारी दी जाए लेकिन आज मतदान करने का अधिकार मिला है उससे लोग वंचित न रहे इसको ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक मतदाता सूची में जिन लोगों के नाम नहीं है उन्हें जोड़ा जाए अपने विद्यालयों में डॉक्यूमेंट्री या नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी मतदान जागरूकता के कार्यक्रम भी आयोजित कराएं आप लोगों ने जो सुझाव दिए हैं उस पर भी कार्य किया जाएगा बच्चों को डेमोक्रेसी के बारे में भी बताया जाए एनसीसी तथा एनएसएस के बच्चों को लगाकर की प्रचार प्रसार कराएं कहा कि जनपद में वर्ष 2014 व 2017 में महिलाओं ने अधिक मतदान किया है महिलाओं का प्रतिशत मतदाता सूची में पुरुषों की अपेक्षा कम है इसको हम आप सब को लगकर अधिक बढ़ाना है और मतदान में महती भूमिका निभानी है जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि सभी डिग्री कॉलेजों में बच्चो के जितने फार्म भराए उसकी जानकारी प्राप्त करके अवगत कराएं तथा जो छात्र-छात्राएं तथा अध्यापक अच्छा कार्य करें उन्हें सम्मानित भी कराया जाए जिलाधिकारी ने सभी प्राचार्यो से यह भी कहा कि छात्रवृत्ति के जो आवेदन पत्र भरे गए थे उनका सत्यापन ऑनलाइन तत्काल करा दे उसमें कोई गलती न हो इसका आप लोग विशेष ध्यान दें।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यो उसे कहा कि मतदाता सूची में जिन बूथों पर महिलाओं का जेंडर रेशों बहुत कम है तो उन गांव व बूथ के जो बच्चे आपके विद्यालयों पर पढ़ रहे हैं उन के माध्यम से अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाए ताकि जनपद में पुरुष मतदाता की अपेक्षा महिलाओं का मतदाता रेशियो अच्छा रहे उन्होंने यह भी बताया कि 15 नवंबर 2021 को जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में इस संबंध में खुली बैठक करके प्रचार प्रसार किया जाएगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि प्रत्येक महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के मध्य एक समिति गठित करें जिसमें अध्यक्ष, सचिव व सदस्य नामित किया जाए उनसे निर्वाचन संबंधी कार्य का प्रचार-प्रसार कराया जाएगा कहां की स्वीप द्वारा एक फेसबुक ट्यूटर एवं सोशल अकाउंट भी बनाया गया है जिसमें आप सभी को जोड़ा जाएगा जो गतिविधियां हो उनको शेयर करें, सभी बच्चों को 5-5 फार्म भराने का लक्ष्य भी निर्धारित करें ताकि जो बच्चे विद्यालय में अध्ययनरत नहीं है उनके नाम भी मतदाता सूची में जोड़ा जा सके इसके अलावा बच्चे आस-पड़ोस तथा परिवार के लोगों का भी नाम जुड़वाएं इस पर भी बच्चों को जानकारी दी जाए तथा उन्हें प्रेरित भी किया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया सहित संबंधित अधिकारी एवं जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट