उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। यातायात माह नवंबर 2021 के परिपेक्ष्य में 13 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन हर्ष पाण्डेय की अध्यक्षता में यातायात पुलिस चित्रकूट द्वारा पुरानी कोतवाली चौराहे पर वाहन चालकों की संगोष्ठी एवं निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र परीक्षण शिविर में जानकीकुंड नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टर इंसाफ बक्स, डॉक्टर उमेश पांडेय, नेत्र सहायक मलखान यादव, एवं कमल यादव काउन्सलर विनय मिश्रा, टीम हेल्पर विजय पांडेय की संयुक्त टीम ने वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण किया एवं सम्बन्धित को नेत्र से सम्बन्धित आवश्यक सुझाव दिए एवं दवा वितरित की । जिसमें बढ़-चढ़कर वाहन चालकों ने भाग लिया और अपने आंखों की जांच करवायी। यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव द्वारा वाहन चालकों को यातायात जागरूकता पम्पलेट्स वितरित किये । क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा वाहन चालकों को बताया कि मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन कतई न चलाए, धीमी गति से वाहन चलाए, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग न करे, क्षमता से अधिक वाहन में सवारी न भरें । यातायात नियमों का पालन अवश्य करें ।इस मौके पर यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, व्यापार मंडल के महामंत्री सुनील द्विवेदी, एवं व्यापार मंडल के दिलीप और यातायात पुलिस के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.