स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए:-डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, सैम मैम बच्चों का चिन्हांकन, हेल्थ वेलनेस सेंटर, बीसीजी टीकाकरण, मीजल्स टीकाकरण, एएनसी रजिस्ट्रेशन, आरसीएच पोर्टल, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, मातृ मृत्यु, आशा चयन, आशा भुगतान, रोगी कल्याण समिति, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय वेक्टर वार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम, एचआईवी डाटा, निःशुल्क टेलीमेडिसिन सेवा की प्रगति, आदि विभिन्न बिंदुओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी से कहा कि जो योजना का उद्देश्य है उसी के अनुसार अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए। जिन योजनाओं में शासन से धनराशि ब्यय करने के लिए दी गई है उसका ब्यय शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कराया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि जो अति कुपोषित बच्चे हैं उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिलाया जाए, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी इस कार्य को लगातार मेहनत करके बच्चों को स्वास्थ्य लाभ अधिक से अधिक दिलाएं।

आयुष्मान भारत की प्रगति ठीक न होने पर कहा कि इसमें प्रगति बढ़ायी जाए।उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि सभी चिकित्सालय पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, किसी भी अस्पताल में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए एवं कोविड टीकाकरण अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक कराएं।योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए जो पोस्टर बैनर वितरित किए जाएं उसका सही तरीके से कराया जाए, टीबी रोगियों को समय से दवा का निरंतर वितरण कराया जाए, उन्होंने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन का कार्यक्रम जो 22 नवंबर 2021 से 7 दिसंबर 2021 तक चलाया जाना है उसका पूर्व में ही माइक्रो प्लान तैयार कराकर कराएं।उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से यह भी कहा कि कोविड-19 के दौरान जिन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अच्छा कार्य किया है उन्हें सम्मानित भी कराया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता, सहित संबंधित अधिकारी व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट