मेघवाल सहकारी समिति की बैठक त्रिवेणी धाम पर आयोजित

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र से नजदीक ग्राम पंचायत ढौलम के वार्ड नं 5 हरनावदी जागीर स्थित त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल हनुमानजी के मंदिर पर राष्ट्रीय मेघवाल सहकारी समिति छीपाबड़ौद की मासिक मीटिंग त्रिवेणी धाम समेल पर अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल जेएन की अध्यक्षता में आयोजित हुई!

बैठक में सहकारी की सदस्यता बढ़ाने, बकाया किश्तों को समय पर जमा करने,न्यूनतम ब्याज पर लोन देने,समय पर जमा न होने पर पेनल्टी लगाना सहित निर्णय लिया गया!सहकारी सचिव बाबूलाल मेघवाल ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय मेघवाल परिषद के संस्थापक नन्दलाल केसरी उपाध्यक्ष संजय मेघा कम्पाउंडर, भूरालाल मेघवाल , हरिओम मेघवाल अध्यापक, जगदीश मेघवाल, छोटूलाल मेघवाल सहित उपस्थित रहे ।

संवाददाता ठाकुर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद