राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल के शिक्षक नन्दलाल केसरी का राजकीय शिक्षक सम्मान-2021 में चयन होने पर स्टाफ की और से तिलक, अक्षत, माला व साफा बंधन श्रीफल देकर के भव्य स्वागत सम्मान किया गया!प्रधाना अध्यापक दुर्गालाल सुमन ने बताया कि केसरी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने कोरोना काल में चौदह हजार से अधिक को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने,निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर एक हजार से अधिक का इलाज व ऑपरेशन करवाने रक्तदान पौधारोपण सहित में सराहनीय कार्य किया गया है! साथ ही विद्यालय की दो बालिकाओं का राज्य स्तर पर कबडडी प्रतियोगिता में चयन होने पर शारीरिक शिक्षक मोहनलाल मीना का सम्मान किया गया!
शिक्षक नन्दलाल केसरी ने कहा कि सम्मान से प्राप्त पांच हजार एक सो रुपये की राशि को विधालय विकास में दी जायेगी!
इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक शुभकरण सिंह,देवकरण नागर प्रह्लाद योगी,राधेश्याम मीना, शारीरिक शिक्षक मोहन लाल मीना, कनिष्ठ लिपिक लोकेश मावई सहित उपस्थित रहे!श ।
संवाददाता ठाकुर कुलदीप सिंह सिरोहीया ठिकाना हरनावदी जागीर
You must be logged in to post a comment.