राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
अम्बेडकर नगर।पिछले पांच महीने से प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षकों की बैसाखियों की बदौलत येन केन कार्य सम्पादन कर रहे जिले में व्यापक जनहित में नियमित डीआईओस की नियुक्ति नितांत आवश्यक है।इस आशय की मांग आज माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयराज मिश्र ने जरिये ट्वीट माध्यमिक शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा से की है।
ज्ञातव्य है कि प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा में हुई अनियमितताओं के चलते निलंबित जीविनि उदय प्रकाश मिश्र के पश्चात भाष्कर मिश्र और अब अयोध्या मण्डल के उप शिक्षा निदेशक आनन्दकर पांडेय बतौर प्रभारी जीविनि का चार्ज लिए हैं।जोकि जिले में यदाकदा ही आते हैं।जिससे तमाम विभागीय कार्य पटलों पर लंबित औरकि समाधान की बाट देख रहे हैं।
श्री मिश्र के अनुसार नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य भी अभी शुरू नहीं हो सका है।जिससे नव चयनित शिक्षकों में काफी हताशा दिख रही है।
रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.