राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर।
अंबेडकरनगर। जिले के सात गांवों से होकर गुजर रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। जिले में लगभग साढ़े 5 किमी. दूरी में एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ है। इसके निर्माण से लगभग 450 किसान प्रभावित हुए हैं। इन्हें 96 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। लगभग डेढ़ करोड़ का भुगतान विभिन्न मामलों के कोर्ट में चलने के चलते लंबित है।
लखनऊ से गाजीपुर तक को सीधे जोड़ने के लिए जिस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण 16 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी सुल्तानपुर में करेंगे, वह जिले के अकबरपुर व जलालपुर तहसील से होकर गुजर रहा है। जिले की सीमा में 5 किमी 600 मीटर की दूरी में गुजर रहे इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 455 किसानों की 63.94 हेक्टेअर क्षेत्रफल भूमि ली गई है। इस हिस्से में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण का जिम्मा कार्यदायी संस्था दिलीप बिल्डकॉन को सौंपा गया था।कुल 97 करोड़ 68 लाख रुपये का भुगतान किसानों को होना था। इसमें से 96 करोड़ 6 लाख रुपये का भुगतान किसानों को कर दिया गया है। विभिन्न मामलों का न्यायालय में मुकदमा चलने तथा अन्य कागजात के अभाव में एक करोड़ 62 लाख रुपये का भुगतान होना अभी शेष है। एक्सप्रेस-वे का सीधे तौर पर लाभ अकबरपुर तहसील के रसूलपुर दियरा में जनपदवासियों को मिल रहा है। इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण अकबरपुर तहसील के रसूलपुर दियरा, रेवरा, उम्मरपुर व अहेथा तथा जलालपुर तहसील के गोपरी चांदपुर, रामगढ़ व सिंधिपुर से होकर हुआ है।
रिपोर्ट अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर।
You must be logged in to post a comment.