केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में निकाली प्रभात फेरी

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में जिला कांग्रेस कमेटी बारा के द्वारा नियुक्त 7 दिवसीय कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छीपाबड़ौद के अध्यक्ष परमानंद मीणा के नेतृत्व में कॉन्ग्रेस कार्यालय में पंडित जवाहर लाल नेहरू जयंती मना साथियों से प्रोग्राम के तहत प्रभात फेरी का शुभारंभ किया कांग्रेस कार्यालय से पंजाब कॉलोनी होते हुए सुभाष पार्क बस स्टैंड तक जन- जागरण अभियान एवं मंहगाई के खिलाफ लोगों को जागरूक किया देश में भाजपा की केन्द्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से पेट्रोल, डीजल- रसोई गैस की कीमतों में निरंतर बढ़ोतरी से आम जनता भारी मुसीबत में देश के युवाओं में रोजगार नहीं मिलने से भय की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिसके तहत छीपाबडौद ब्लॉक में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव मूलचंद शर्मा ब्लॉक समन्वयक एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परमान्द मीणा के नेतृत्व में 7 दिन मंहगाई के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाया जाएगा! जिसमें बाबूलाल टाटू, रामकरण जी मालव , महफूज अली ब्रजराज मीणा बोरखेड़ी जिला महासचिव,जीतेंद्र नागर टाची, रणजीत बना मालोनी, केदार लाल नागर, शब्बीर मंसूरी नगर अध्यक्ष, ब्रजराज मीणा सरपंच प्रतिनिधि , तेजकरण जी फिपलिया घाटा, डब्बू जैन ,दिनेश जी वकील, सिदिक भाई ,नरेंद्र कुमार नागर गोविंदपुरा, इकराम अली ,रवि यादव युवा नेता, परमान्द कोहडी, देवीलाल मीणा लाड़पुरिया पिंकेश मीणा रामकरण जी मीणा कोहलडी, , कालू मंसूरी , प्रेम मीणा बोरखेड़ी, राधेश्याम कुमावत सुरेश कुमार मीणा ,आदि नेताओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर मंहगाई के खिलाफ जन- जागरण अभियान के पैदल यात्रा कर आम जनता को जागरूक किया ।

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद