पीड़ित किसान पहुंचे कांग्रेस कार्यालय सुनाई पीड़ा दिलाया आश्वासन

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा मुख्यालय स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में पहुंचकर दर्जनों पीड़ित किसानों ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में रोया अपना दुखड़ा और बताई अपनी अपनी पीड़ा जिसको लेकर छीपाबड़ौद ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परमानंद मीणा ने आश्वासन भरोसा दिलाया की सभी पीड़ित किसानों का अटका हुआ कार्य जल्द से करवाया जाएगा छीपाबड़ौद ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परमानंद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि पीपल्या घाटा के सैकड़ों पीड़ित किसान पहुंचे कार्यालय में अध्यक्ष परमान्द मीणा को बताया की हमारे गांव में 102 मकानों का सर्वे पांच बार हुआ था लेकिन गांव में मात्र 7 मकानों का मुहावजा स्वीकृत हुआ है जिसमें पूरे गांव में शेष है जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से किसानों को हमेशा से रह रहे मकानों का मुहावजा नहीं मिलने से निराश हैं और ब्लॉक अध्यक्ष ने उनकी समस्या को उपर शीर्ष नेतृत्व से बातकर शिघ्र राहत का भोरोस दिलवा कर ओर डूबे क्षेत्र के 7 गांव में हुए सर्वे को दुबारा करवाकर किसानों की भूमि और मकानों का जो सर्वे हुआ उसका डाप्ल अवार्ड प्रकाशन नोटिस सार्वजनिक सूचनाये प्रकाशन किया जा रहा है जिसकी तारीख 16 11 2021 तक है बहुत कम समय में अर्थात दर्ज कराने की तारीख बढ़वाने का जिला कलेक्टर बारां को ज्ञापन देंगे और वंचित प्रभावित मकानों के मुहावज निर्धारण का पुन सर्वे करवाने की मांग की जाएगी ताकि डूब क्षेत्र के वंचित परिवारों को राहत मिल सके ग्रामवासियों भरत गुर्जर तेजकरण गुर्जर राजेंद्र गुर्जर सुरेंद्र गुर्जर जमुना लाल गुर्जर रामकरण गुर्जर जोधराज गुर्जर रामकिशन गुर्जर रामप्रसाद गिर्राज देवकरण गोपाल देवीलाल आदि पीड़ित किसान पहुंचे कांग्रेस कार्यालय छिपाबड़ोद में ।

संवाददाता ठाकुर कुलदीप सिंह सिरोहीया छीपाबड़ौद बारां