महिलाओं का वोटर बनना ज़रुरी, महिला के जागरूक होने से पूरा परिवार जागरूक होगा-डा अंकिता राज

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौौनपु।रस्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं को वोटर बनाने व महिलाओं में निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्थान टी डी महिला महाविद्यालय में आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि अध्यक्ष आकांक्षा समिति डा अंकिता राज, विशिष्ठ अतिथि उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं अर्चना ओझा व जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य डा वंदना सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
कालेज की छात्राओं ने पोस्टर, स्लोगन, रंगोली, व हाथों पर मेहंदी सजा कर मतदाता को जागरूक किया। तथा छात्राओं ने मतदाता जागरूकता गीत व नृत्य प्रस्तुत कर वोटर बनने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि ने मतदाता हेल्प डेस्क कक्ष का उदघाटन किया।
इस अवसर पर डा अंकिता राज ने कहा कि जनपद में महिला मतदाताओं का जेंडर रेशियों बढ़ाने के लिए महिला मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। क्योंकि घर में महिला की अहम भूमिका होती है, उसके जागरूक होने से पूरा परिवार जागरूक होगा और मतदान प्रतिशत भी बढेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को वोटर बनने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ घरेलू महिलाओं को भी मतदाता साक्षर के लिए जागरूक बनाना है।
उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं ने कहा कि 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी लोग मतदाता बने। वोटर बनाने का ये अभियान 30 नवम्बर तक चलेगा।
जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय ने कहा कि संविधान ने आपको ऐसा हथियार मतदान के रूप में दिया है कि बिना हिंसा के समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। मजबूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी जरूरी हैं।
टी.डी.महिला महाविद्यालय प्रबंधक डा डी आर सिंह ने कहा कि छात्रों का कर्तव्य है कि स्वयं वोटर बने और दूसरो को वोटर बनने हेतु प्रेरित करें, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छे उम्मीदवार को मतदान कर चयन किया जा सके। जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने एन.वी.एस.पी. पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर आन लाइन वोटर बनने हेतु आवेदन करने हेतु जागरूक किया।
संचालन डा राजश्री सिंह ने किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य डा प्रमिला पाण्डेय, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा शालिनी सिंह, डा पूनम सिंह, डा नीलम सिंह, कैम्पेस एम्बेसडर जानवी वर्मा व कविता चौहान, स्नेहा मिश्रा शिखा सिंह, रोली यादव, आयुशी तिवारी, रुकईया बानो, खुशी सिंह, नेहा चौहान, आदि उपस्थित रहीं