*पीएम मोदी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर।

अंबेडकरनगर 16 नवंबर 2021 दिनांक 16 नवंबर 2021 को माननीय प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा जनपद सुलतानपुर में 341 किलोमीटर लंबे 06 लेन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया गया l इस अवसर पर जनपद अंबेडकरनगर के लोहिया भवन सभागार में जनपद के जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी की उपस्थिति में सूचना विभाग के माध्यम से एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रसारित किया गया l पूर्वांचल एक्सप्रेस वे उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भारतीय वायु सेना के एयर शो का प्रदर्शन किया गया। एयर शो में मेराज 2000, जगुआर, सुखोई 30, एएन 32, सी 130 जे विमान शामिल होकर अपने हैरतअंगेज कारनामे को प्रदर्शित किए । माननीय प्रधानमंत्री जी अपने संबोधन में कहा कि पीएम ने कहा कि ये एक्सप्रेस-वे यूपी के विकास का एक्सप्रेस-वे है, ये एक्सप्रेस-वे यूपी के प्रगति का एक्सप्रेस-वे है, ये एक्सप्रेस-वे यूपी की मजबूत होती अर्थ व्यवस्था का एक्सप्रेस-वे है। ये एक्सप्रेस-वे यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को यूपी की जनता को समर्पित करते हुए अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं । प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के समापन के उपरांत लोहिया भवन सभागार में माननीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष भाजपा, मुख्य विकास अधिकारी के कर कमलों द्वारा एफ एल सी आर पी की 45 महिलाओं को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया गया। यह ट्रेनिंग बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान द्वारा कराया गया। तथा 10 क्लस्तर कोऑर्डिनेटर की ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र भी दिया गया। यह ट्रेनिंग एनआरएलएम द्वारा कराई गई ।इन्हें ₹7000 प्रतिमाह 3 वर्षों तक मिलेगा।लोहिया भवन सभागार में माननीय विधायक आलापुर अनीता कमल, माननीय विधायक टांडा संजू देवी, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन, पूर्व विधायक आलापुर त्रिवेणी राम, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह तथा संबंधित अधिकारी एवं जनपद के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी गण मौके पर उपस्थित रहे।

रिपोर्ट -अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर।