*कोविड जागरुकता रथ यात्रा का शुभारंभ*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार एवं विकास संस्था प्रयागराज के तत्वाधान में कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कोविड जागरूकता रथ यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विधायक संजू देवी व विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू, विशिष्ट अतिथि प्रबंधक डॉ लाल जी पटेल ,यूथ आइकॉन प्रवीण कुमार गुप्ता ,प्रधानाचार्य रामतीर्थ विश्वकर्मा, विद्यालय प्रबंध समिति के विवेक चंद्रा ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा से जनपद अंबेडकरनगर के गावों के लिए रवाना किया । समन्वयक जिला विज्ञान क्लब निरंजन लाल ने बताया कि इस यात्रा का उदेश्य प्रदेश के 24 जनपदों के गांवों के ग्रामीणों को जागरूक करना है ।कोविड रथ यात्रा के दौरान कोरोना से सम्बन्धित कहानी, नाटक, गीत आदि के माध्यम से जनसामान्य को बचाव व सतर्क रहने के विषय में समुचित जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में कोविड जागरूकता संगोष्ठी आयोजित किया गया जिसमें डॉक्टर लालजी पटेल ने बताया कि कोरोना रोग एक प्रकार का संक्रमण है जिसमें कोविड-19 वायरस संक्रमित व्यक्ति के तरल बिंदु छोटी-छोटी बूंदों के द्वारा डिस्चार्ज से फैलता है । श्याम बाबू ने बताया कि आज देश में महामारी का मुकाबला करने के लिए 100 करोड़ से अधिक टीकाकरण हो चुका है और जनपद में बेहतर स्वाथ्य व्यवस्था के साथ आक्सीजन की आपूर्ति के लिए नये प्लाण्ट लगाए गए । प्रवीण गुप्ता ने जानलेवा बीमारी का इलाज दो गज दूरी, मास्क है जरुरी , कोरोना अभी गया नहीं है पर जोर दिया।
सहसमन्वयक सुशील कुमार मौर्य ने टीकाकरण, हैण्डवाश के लिए जागरुक किया।
इस अवसर पर माननीया विधायक द्वारा प्रवीण कुमार गुप्ता, डा. राम कुमार वर्मा, अनीता शास्त्री, जेबानाज़ ,रबूशा कुलसुम, सत्यप्रकाश मौर्य, ओमप्रकाश सोनी, विमलेश विश्वकर्मा, पवन कुमार , चन्द्रभान वर्मा व विद्यालय के स्काउट दल के बच्चों को को सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर