राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर।लगभग पाँच माह से प्रभारी जीविनि के सहारे चल रहे माध्यमिक शिक्षा विभाग में लंबित प्रकरणों से खिन्न माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ,अम्बेडकर के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने माध्यमिक शिक्षामंत्री को पत्र लिखा है।
ज्ञातव्य है कि अम्बेडकर नगर जुलाई में स्थानांतरित रवींद्र सिंह के पश्चात अबतक तीन तीन जीविनि को देख चुका है।जिसमें उदय प्रकाश मिश्र का निलंबन,भाष्कर मिश्र को प्रभार और अब उप शिक्षा निदेशक आनन्दकर पांडेय को प्रभारी बनाकर जिले में मात्र वेतन भुगतान ही एकमात्र कार्य रह गया है।जिससे शिक्षकों के चयन व प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत आदेश सहित अनेक प्रकरण किसी नियमित अधिकारी के आने की बाट जोह रहे हैं।
रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.