प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर मुंडेरा खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय दैनिक (कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

बसखारी।।अम्बेडकर नगर।छात्र-छात्राओं की शारीरिक प्रतिभा सँवारने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर मुंडेरा के परिसर में संपन्न हुई ।प्रतियोगिता में न्याय पंचायत मुंडेरा के 11 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया । प्रभारी शिक्षक संकुल मुण्डेरा दिनेश नारायण सिंह के मार्गदर्शन में छात्र- छात्राओं ने 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर ,400 मीटर दौड़, लंबी कूद और कबड्डी तथा खो-खो प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की और स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता का उद्घाटन माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय स्तर के खो-खो खिलाड़ी दिनेश चौरसिया ने किया । निर्णायक के रूप में आनंद कुमार, प्रवीण पांडे, राजेश कुमार मौर्य ,लाल जीत आदि रहे बालक वर्ग में पुरैनिया के छात्र जालंधर ने चार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियनशिप जीती और कबड्डी बालिका वर्ग में रामपुर बेनीपुर तथा बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय पुरैनिया के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान पर रसूलपुर मुंडेरा के बच्चे रहे। समापन के अवसर पर स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएं अब ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में शाहीन बानो, सरोज सोनकर, वाजिदा खातून,निसार अहमद, सुभाष चन्द्र,राकेश मिश्र, अमित कुमार,मोनिका यादव,आरती गौतम दीपक वर्मा ,मुलायम यादव आदि की उपस्थिति रही।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर