अहीर रेजिमेंट हक है हमारा त्रिपुला रायबरेली मैं साइकिल रैली निकालकर बताया चलो राज भवन लखनऊ

उत्तर प्रदेश (इंडिया तक मुझे) रायबरेली के तेजतर्रार एडवोकेट फौजी जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव की अध्यक्षता में अहीर

रेजीमेंट हक है हमारा भारतीय सेना में रेजीमेंट गठन को लेकर महामहिम राज्यपाल लखनऊ उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपने के लिए सुबह 8:00 बजे 18 नवंबर लखनऊ जाने के लिए सभी लोगों को आगाह करते हुए त्रिपुला पावर हाउस रायबरेली में

साइकिलरैली निकालकर सभी संगठन के लोगों को सूचित किया है और अध्यक्ष जी का कहना है कि सभी लोग 18 नवंबर को राजभवन लखनऊ पहुंचकर भारी से भारी संख्या में राजपाल के सम्मुख ज्ञापन सौपने का कार्य करेंगे

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश