उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।नेशनल क्रिकेट क्लब के पूर्व कप्तान निर्मल सिंह को लाइफटाइम एच्वीमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।मौका था नेशनल क्लब के पचास साल होने पर गोल्डन जुबली ईयर समारोह का।इस मौके पर क्लब के सीनियर खिलाड़ियों के बीच एक मैत्री मैच भी खेला गया।जिसमें अपने जमाने के कई धुरंधर खिलाड़ियों ने अपने पुराने हुनर का नजारा भी दिखाया साथ ही ये अपने साथी खिलाड़ियों की खिंचाई करने से भी पीछे नहीं रहे। इस खुशनुमा माहौल का यादगार कानपुर का साउथ ग्राउंड।मैत्री मैच का शुभारंभ एचबीटीआई के पूर्व निदेशक एवं नेशनल क्लब के संस्थापक सदस्य डॉ.आरपी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।मैच के बाद सीनियर खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में प्रमुख रूप से प्रकाश मिश्रा,जेएस नेगी,ओमप्रकाश शर्मा,डॉ आरपी सिंह,बीएस नेगी,विरेन्द्र मिश्रा,सीबी सिंह,राजबल्लभ मिश्रा,राजेन्द्र सिंह पाल,श्यामू तिवारी,जसवीर सिंह,डॉ विकास यादव,केसीए अध्यक्ष,सचिव प्रतियोगिता मंत्री,अनिल रावत,कौशल किशोर सिंह,इंदरजीत सिंह, इरफान अहमद, संजय तिवारी,सुरेंद यादव,सुनीत पांडे, पीएस नेगी,अशोक सिंह,अमरनाथ यादव,पंचरत्न सिंह,राजेश मिश्रा,अमित सचान,अरविंद सोलंकी, माजिद खलील,मिशम अब्बास,ब्रजेश सिंह,शेख़ मुश्ताक,निवेश,विमल,भानू,रमेश विश्वकर्मा,राजेश रावत आदि शामिल रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.