प्रतिनिधि मंडल ने कोतवाली मऊ के कार्यशैली की निन्दा कर सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि) मऊ चित्रकूट- महामती प्राणनाथ महाविद्यालय मऊ के स्टाप प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को प्राचार्य के नेतृत्व में थाना कोतवाली मऊ के कार्यशैली की निंदा करते हुए उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मऊ स्थित महामति प्राणनाथ महाविद्यालय में बीते गुरुवार को मनचलों द्वारा महाविद्यालय परिसर में शराब पी जा रही थी जिस पर महाविद्यालय के कर्मियों ने आपत्ति जताते हुए उक्त मनचलों युवाओं को मना किया तो शराब के नशे में धुत मारपीट पर आमादा हो पत्थर चला दिए जिसमें महाविद्यालय का एक कर्मचारी पत्थर लगने से घायल हुआ जिसमें आसपास के लोग इकट्ठा होकर अराजक तत्वों को पकड़ने का प्रयास किया जिसमें रतीभान द्विवेदी पुत्र संतोष द्विवेदी निवासी बरद्वारा थाना राजापुर को पकड़ लिया और सुशील द्विवेदी व अमित द्विवेदी भागने में कामयाब हो गए जिसकी सूचना महाविद्यालय के प्रबंधक व कर्मचारी ने थाना कोतवाली मऊ को देते हुए रतीभान द्विवेदी को थाना मऊ में सुपुर्द किया गया जिसे महाविद्यालय के प्रतिनिधियों के सामने तो हवालात में बंद कर उनके खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया हद तो तब हो गई जब कोतवाली के दिवान को यह पता चला की मुलजिम तो उस परिवार का है जिन तथाकथित लोगों को संरक्षण देकर थाने का कार्य खास एवं दलाल कहा जाता है।

चोरी का चोरी ऊपर से सीना जोरी की कहावत यहां तब चरितार्थ हो गई जब दूसरे दिन तथाकथित व दलालों के इशारे पर महाविद्यालय के इसी पीड़ित कर्मचारी व इनके सहयोगीयों के खिलाफ भी संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत कर हवालात में बंद मुलजिम का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर छोड़ दिया ।

जिस पर शनिवार को महाविद्यालय के प्रतिनिधि मंडल ने महाविद्यालय में एक बैठक का आयोजन कर थाना कोतवाली मऊ के कार्यशैली की कटु निंदा करते हुए महाविद्यालय का प्रतिनिधिमंडल थाना मऊ पहुंचा जहां कोई जिम्मेदार अफसर ना होने से पूरा प्रतिनिधिमंडल तहसील सभागार मऊ पहुंचा जहां उपस्थित उप जिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला व क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम से समाधान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के समक्ष मऊ पुलिस की कड़ी निंदा करते हुए प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर प्राचार्य डाॅ ० संतोष चतुर्वेदी, प्रो0 डा0 एस० कुरील, अरविंद यादव, अजय द्विवेदी, नरेंद्र खरे, दशरथ जयसवाल, रामेश्वर त्रिपाठी, बालकृष्ण विश्वकर्मा, पूरन सिंह, अंशु द्विवेदी, आदि मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट