15 हजार लोगों को पिलाया कोरोनाकाल में आयुर्वेदिक काढ़ा

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय के ग्राम पंचायत एवं पुलिस थाना सारथल मुख्यालय क्षैत्र के सरकारी स्कूल में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देने वाले शिक्षक श्री नन्दलाल केसरी को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा बारां के संस्कार गार्डन में आयोजित दो दिवसीय शैक्षिक अधिवेशन में प्रांतीय शिक्षक नेता नन्दलाल केसरी का माला, प्रतीक चिन्ह देकर भव्य सम्मान किया गया! यह सम्मान सामाजिक सरोकार की श्रंखला में कोरोना काल के दौरान तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमलावदा हाली राई, डोलम, अजनावर टांचा पछाड़ बमोरीघाटा छीपाबड़ौद दीगोद जागीर,सारथल सहित में 15 हजार से अधिक लोगो को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने के लिये दिया गया! इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामकिशन नागर,मंत्री अशोक शर्मा,सयोंजक बद्रीलाल नागर,सह संयोजक शैलेन्द्र सिंह मेहता उपस्थित रहे!अधिवेशन में शिक्षकों के अधिकार व कर्तव्यों नवाचारों पर विस्तार से चर्चा की गई! पुरानी पेंशन लागू करने पैराटीचर्स शिक्षा सहयोगियों मदरसा पैराटीचर्स को नियमित करने सहित विषयों पर प्रस्ताव लिया गया ।

 

संवाददाता ठाकुर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद