शिक्षक बच्चो की साक्षरता पर ध्यान दे। खंड शिक्षा अधिकारी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। विकास खंड कल्यानपुर बीआरसी में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत ई.सी.सी.ई. क्रियान्वयन कार्यशाला का आयोजन किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया किनिपुण भारत का उद्देश्य 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की सीखने की जरूरतों को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को बुनियादी भाषा के विकास के लिए हर बच्चे की साक्षरता और संख्यात्मक कौशल पर ध्यान देने की जरूरत है।उन्होंने विद्यालय तैयारी मॉड्यूल के अनुसार कक्षा-1 में समय-सारिणी के क्रियान्वयन हेतु पीपीटी के द्वारा प्रदर्शन की प्रशंसा की और बताया की टीएलएम निर्माण 3-6 आयु वर्ग कार्यशाला का आयोजन संकुल स्तर पर टीएलएम का प्रस्तुतीकरण किया।इस मौके पर सुनीता वैश्य शिक्षक संकुल शशि तिवारी,सीमा झा,ज्योति सिंह,अर्चना सिंह चन्देल,आरती माधुरी मंजू मिश्रा,आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहे ।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर