जिलाधिकारी को प्रतीक झंडा लगाकर किया गया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालय के पटल सहायक रामकिशुन द्वारा प्रतीक झंडा लगाकर शुभारंभ किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने दान पत्र में स्वैच्छिक दान दिया, जिलाधिकारी ने कहा कि देश की सुरक्षा एवं अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों की वीर नारियों, अपंग सैनिकों व दीन हीन भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं एवं आश्रितों के सहायतार्थ के लिए इस राष्ट्रीय पर्व में दिल खोलकर अधिक से अधिक दान दें, इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारियों कर्मचारियों ने झंडा लगवाकर स्वैच्छिक दान दिया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट