शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका आशा बहुएं निभाती:-डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा एमसीएच बिंग खोह के सभागार में जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन कोविड-19 का अनुपालन करते हुए संपादित किया गया। सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा बहुओं को जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर पूरे लॉकडाउन कोरोना काल के समय परिक्रमा मार्ग में लगातार वानर, गौ,मानव की अप्रतिम सेवा के लिए समाजसेवी राकेश केसरवानी और शंकर प्रसाद यादव को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आशा बहुओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सुदूर गांव के घर-घर तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचा कर शासन की योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में आशा बहूओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है शहर की स्वास्थ्य योजनाओं के सफलतापूर्वक संपादन का दारोमदार आशाओं के कंधों पर ही होता है हमें आशाओं से बहुत आशाएं हैं डेढ़ वर्ष कोरोना काल में अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बगैर दूसरों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए कार्य किया इसके अलावा गर्भवती महिलाओं नवजात शिशु टीकाकरण आदि जितनी भी योजनाएं हैं सबके क्रियान्वयन में आपकी भूमिका रहती है महिलाओं में प्राकृतिक रूप से भी सेवा का भाव होता है सेवा भावना से किया गया कार्य बहुत अच्छा होता है हर कार्य में सेवा भावना और लगन होनी चाहिए जिलाधिकारी ने कोरोना काल में वानर और गरीबों की सेवा करने वालों को भी बधाई दी और आगे भी इसी तरह के पवित्र कार्य करते रहने की सलाह दी परिक्रमा मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने पर बल दिया इस मौके पर जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन पर जोर देते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक सभी को टीका लगवाना चाहिए जो पहली डोज लगवा चुके हैं उन्हें दूसरी डोज के लिए प्रेरित करें जो लोग भ्रांतियों में फंसे हैं उन्हें समझाएं, 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य है स्वास्थ्य विभाग की आशाओं का काम सराहनीय है उन्होंने तीसरी लहर ओमिक्रान के संक्रमण पर भी लोगों को सचेत किया। कहा कि मास्क जरूर लगवाएं ,सैनिटाइजर का प्रयोग करें क्योंकि इस बीमारी में बचाव ही एकमात्र साधन है, जो दोनों खुराक लगवा लेगा उसे इस संक्रमण से खतरा नहीं होगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.भूपेश द्विवेदी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में आशाएं नींव के पत्थर के रूप में काम करती हैं इनका काम बहुत मुश्किल भरा होता है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के लिए यह महत्वपूर्ण कड़ी हैं जो घर-घर तक स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाती हैं, कहा कि लगभग 78 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है अब शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन की ओर हमें और ध्यान देने की जरूरत है, सीएमओ ने आशाओं से कहा कि और बेहतर काम करें ताकि जनपद चित्रकूट का नाम प्रदेश में पहले नंबर पर आवे , उन्होंने सभी आशा बहुओं को शुभकामनाएं देते हुए और अच्छा काम करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रबंधक आरके करवरिया ने किया। कार्यक्रम में खोह एमसीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सतीश चंद्र श्रीवास्तव, डॉक्टर आरके चौरिहा, डॉक्टर शशांक पांडेय, डॉ मनीष सिंह, डॉ अमित सिंह, डीसीपीएम विकास कुशवाहा, अरुण कुमार, रोहित सिंह, कमल सिंह, कृष्ण कुमार शुक्ला, ज्ञान चंद्र शुक्ला, अजय शुक्ला व सभी बीसीपीएम , बीपीएम, पांचों ब्लॉक से आयीं आशा बहुएं ,आशा संगिनी सम्मेलन में मौजूद रहे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट