अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर राष्ट्रीय स्नातक संघ काला फीता बांधकर जताया विरोध

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के तत्वाधान में गांधी प्रतिमा फूल बाग में पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने काला फीता बांधकर व मौन रह कर लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर कैंडल मार्च निकाल रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का विरोध किया गया।क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने सरकार से इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती में आ रही कठिनाइयों को जल्द से जल्द दूर कर विद्यालयों में रिक्त पदों पर इन्हें सेवायोजित किए जाए जिससे ना केवल इन्हें रोजगार मिले बल्कि नई शिक्षा नीति अंतर्गत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में शिक्षकों का सार्थक उपयोग हो सके।इस मौके परजिला अध्यक्ष उन्नाव शिशिर अस्थाना,महामंत्री- सुनील यादव,अशोक कुमार,अंजनी तिवारी,अभिषेक अस्थाना,एएन द्विवेदी,राजीव त्रिवेदी राजू वाल्मीकि, शाहिद अंसारी,सहित संगठन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर