* बुनकरों के लिए आई अच्छी खबर*

राष्ट्रीय दैनिक (कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल द्वारा 10 दिसंबर को जारी पत्रांक संख्या 1450 को मात्र 24 घंटे के अंदर ही निरस्त कर दिया गया है जिसका बुनकर नेताओं द्वारा आभार प्रकट किया है
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने शुक्रवार को पावर कारपोरेशन को पत्र लिखकर निर्देशित किया था बुनकरों से 4 दिसंबर 2019 द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार बिलों का भुगतान कराया जाए इस आदेश से बुनकरों को जबरदस्त झटका लगा था।इसके बाद प्रदेश भर के बुनकरों ने के एमएलसी अशोक धवन से संपर्क स्थापित किया श्री धवन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री से संपर्क कर दिसंबर के आदेश को निरस्त करने की मांग की श्री धवन के प्रयास से अपर सचिव नवनीत सहगल ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन को पत्र लिखकर 10 दिसंबर को जारी पत्रांक संख्या 1450 को निरस्त कर दिया गया। बताते चलें कि 14 जून 2006 को तत्कालीन सपा सरकार ने बुनकरों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए पावर लूम पर फिक्स बिजली बिल की व्यवस्था लागू कर दी थी इसे भाजपा सरकार ने 4 दिसंबर 2019 को समाप्त कर दिया था। प्रदेश के बुनकरों ने आक्रोश प्रकट करते हुए धरना हड़ताल प्रदर्शन किया। जिससे सरकार ने फिक्स डेट व्यवस्था को स्थगित कर दिया।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर