उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर शम्सी प्रीमियर लीग सीजन 9 के दसवाँ राउंड के मैच खेले गए।पहला मैच शम्सी सपोर्टिंग क्लब और ब्लीड ब्लू के बीच फील्ड गन ग्राउंड में खेला गया ब्लीड बलू ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया शम्सी सपोर्टिंग क्लब ने 25 ओवर में 10 विकेट खोकर 154 रन बना पाए दूसरी इंनिंग में ब्लीड ब्लू 25 ओवर में 10 विकेट खोकर 154 रन बना पाए रागिब शकील ने 5 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिया।यह मैच टाई रहा।मैन ऑफ द मैच अब्दुल मालिक को मिला जिन्होंने 37 रन बनाया।दूसरा मैच शम्सी यंगस्टर्स और शम्सी फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के बीच एलेन हाउस ग्राउंड में खेला गया शम्सी यंगस्टर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में 4 विकेट खोकर 256 रन बनाया दूसरी इंनिंग में शम्सी यंगस्टर्स 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बना पाए फ़्रेंड्स क्रिकेट क्लब 87 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच शहाब को मिला जिन्होंने 100 रन बनाया।तीसरा मैच शम्सी पैराडाइस और शम्सी स्मेशर्स के बीच निखत स्टेडियम में खेला गया शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला लिया शम्सी पैराडाइस ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 178 रन बनाए दूसरी इंनिंग में शम्सी स्मेशर्स ने 18.5 ओवर में 180 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीता मैन ऑफ द मैच शम्सी स्मेशर्स के गुफरान सादिक़ को मिला जिन्होंने 54 रन बनाए और 2 विकेट लिए।चौथा मैच शम्सी सुपर ब्लास्टर और शम्सी गलमोरगंन इलेवन के बीच दीन दयाल उपाध्याय स्टेडियम उन्नाव में खेला गया शम्सी सुपर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला लिया शम्सी सुपर ब्लास्टर 24.3 ओवर में आल आउट होकर 155 रन बनाया दूसरी इंनिंग में शम्सी गलमोरगंन इलेवन 22.4 ओवर में आल आउट होकर मात्र 130 रन बना पाए शम्सी सुपर ब्लास्टर 25 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच शम्सी सुपर ब्लास्टर के हुमायू को मिला जिन्होंने 17 रन बनाया व 3 विकेट लिया।पाँचवा मैच शम्सी ब्रदर्स और शम्सी रेंजर्स के बीच चंद्रा क्रिकेट अकादमी में खेला गया शम्सी ब्रदर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया शम्सी रेंजर्स ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 218 रन बनाया दूसरी इंनिंग में शम्सी ब्रदर्स ने 23.4ओवर में 168 रन बनाकर आल आउट हो गए मैन आफ द मैच शम्सी रेंजर्स के कप्तान उमैर शकील को मिला जिन्होंने 89 रन बनाया है।यह जानकारी साहिल रहमान ने दी।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.