पुलिस ने 05 वाँछितअभियुक्तों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के कुशल निर्देशन में वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सुशीलचन्द्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 10/2020 धारा 498ए/304बी भादवि0 व ¾ द0प्रथा अधिनियम के वाँछित अभियुक्त (1) ददुआ उर्फ दादूलाल उर्फ सूरिजभान पुत्र नत्थू (2) विनोद कुमार पुत्र ददुआ उर्फ दादूलाल उर्फ सूरिजभान (3) श्रीमती ममता पत्नी ददुआ उर्फ दादूलाल उर्फ सूरिजभान (4) संगीता (5) सुनीता पुत्रीगण ददुआ उर्फ दादूलाल उर्फ सूरिजभान निवासीगण प्रसिद्धपुर थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट