जिला परिषद प्रत्याक्षी रामजानकी केसरी ने की पैदल यात्रा

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र से नजदीक आखाखेड़ी हनुमानजी से लिया जीत का आशीर्वाद जिला परिषद के वार्ड नं 12 से भाजपा प्रत्याक्षी रामजानकी केसरी द्वारा जीत की कामना को लेकर आखाखेड़ी हनुमान मंदिर तक पैदल यात्रा की गई!विधि विधान से पूजा अर्चना करके जीत का आशीर्वाद लिया गया!ज्ञातव्य है कि केसरी ने भाजपा से टिकिट मिलने के बाद चुनाव का श्रीगणेश भी पोस्टर विमोचन के साथ यही से किया गया था! टिकिट देकर के जिताने हेतु प्रचार प्रसार करने के लिये छबड़ा विधायक प्रतापसिंह सिंघवी सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगकर्ताओ का आभार व्यक्त किया है ।

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद