उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।शम्सी प्रीमियर लीग सीजन 9 के गयारहवां राउंड के मैच खेले गए।पहला मैच शम्सी सपोर्टिंग क्लब और शम्सी यंगस्टर्स के बीच चंद्रा क्रिकेट अकादमी में खेला गया शम्सी यंगस्टर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया शम्सी सपोर्टिंग क्लब 20.3 ओवर में आल आउट हो गए 114 रन बनाया दूसरी इंनिंग में शम्सी यंगस्टर्स ने 24.3 ओवर में 115 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीता मैन ऑफ द मैच शम्सी यंगस्टर्स के मोहम्मद अदनान को मिला जिन्होंने 5 विकेट लिया
दूसरा मैच शम्सी रेंजर्स और शम्सी पैराडाइस के बीच दीन दयाल उपाध्याय स्टेडियम उन्नाव में खेला गया शम्सी पैराडाइस ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया शम्सी पैराडाइस ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाया दूसरी इंनिंग में शम्सी रेंजर्स 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बना पाए शम्सी पैराडाइस 23 रनों से जीता मैन ऑफ द मैच हमजा अज़हर को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 3 विकेट लिया।तीसरा मैच शम्सी सुपर ब्लास्टर और शम्सी ब्रदर्स के बीच एलेन हाउस ग्राउंड में खेला गया शम्सी सुपर ब्लास्टर टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया शम्सी ब्रदर्स ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 235 रन बनाया दूसरी इंनिंग में शम्सी सुपर ब्लास्टर 24.2 ओवर में आल आउट हो गए मात्र 152 रन बना पाए शम्सी ब्रदर्स 83 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच शम्सी ब्रदर्स के एहतिशाम अंसारी को मिला जिन्होंने 109 रन बनाया।चौथा मैच ब्लीड ब्लू और शम्सी स्मेशर्स के बीच राहुल सप्रू बी ग्राउंड में खेला गया शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 198 रन बना पाए दूसरी इंनिंग में शम्सी स्मेशर्स ने 25 ओवर में 10 विकेट खोकर 179 रन बनाए ब्लीड ब्लू ने 19 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच ब्लीड बलू के कप्तान मोहसिन अबीर को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिया
पाँचवा मैच शम्सी गलमोरगंन इलेवन और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के बीच निखत स्टेडियम में खेला गया शम्सी गलमोरगंन इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला लिया शम्सी गलमोरगंन इलेवन 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 166 रन बनाए दूसरी इंनिंग में 21 ओवर में आल आउट हो गए मात्र 116 रन बना पाए शम्सी गलमोरगंन इलेवन 50 रनों से जीता मैन ऑफ द मैच अरुन (गोविंद) को मिला जिन्होंने ने 19 रन बनाया व 4 ओवर 22 रन देकर 3 विकेट लिया यह जानकारी साहिल रहमान दी।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.