यादव क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किए डॉ संतोष मिश्र

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

जौनपुर(जफराबाद)धर्मापुर ब्लॉक के कर्मही गांव में खेल मैदान पर सोमवार को यादव क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बसपा प्रत्याशी डॉक्टर संतोष मिश्रा ने किया आयोजक द्वारा द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बंधित करते हुए मिश्रा ने कहा कि किक्रेट अनिश्रितता का खेल है साथ ही कहा पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए इससे हमारे बीच एकता व भाईचारा बढ़ती है डॉक्टर संतोष ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता हमें चुनती है तो जफराबाद में चारों तरफ विकास की गंगा बहेगी साथ ही पूरे विधानसभा में 3 बड़े स्टेडियम

का भी निर्माण होगा जिससे हमारे विधानसभा का पूरे देश में नाम होगा। अशोक के द्वारा बताया गया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी उद्घाटन मैच रत्तीपुर और सुल्तानपुर के बीच हुआ रत्तीपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 72 रन बनाए जवाबी पारी को खेलते हुए सुल्तानपुर ने 62 रन ही बना पाई इस प्रकार रत्तीपुर ने 10 रन से जीत हासिल की। इस अवसर पर उत्कर्ष मिश्रा ,देवेंद्र पाठक, संजय मिश्रा ,मनोज तिवारी ,चंदन यादव, सुनील शर्मा ,अजय गौतम, नितिन शर्मा ,भोलू यादव, राज मौर्य , व अन्य लोग उपस्थित रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला