परम पूज्यसंत काशी सुमेरु पीठाधीश्वर के जौनपुर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।जनपद जौनपुर के पावन धरती पर श्री परशुराम सेवा संस्थान के तत्वावधान में मुख्य अतिथि परम पूज्य संत श्री काशी सुमेरु पीठाधीस्वर व परशुराम सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक कमलेश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित परशुराम सेवा संस्थान ब्राम्हण महासम्मेलन सम्पन्न हुआ।

सिद्धार्थ उपवन में आयोजित कार्यक्रम में परशुराम सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने अपने भाषण में कहा कि मैं इस परशुराम सेवा संस्थान के माध्यम से सभी ब्राम्हण भाइयों के सुख- दुःख में सदैव खड़ा रहूंगा और ब्राम्हण समाज का सदैव मदद करता रहूंगा।

मुख्य अतिथि काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगतगुरु अपने भाषण में कहा कि ब्राम्हणों की रक्षा व अपने मान सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा एवं गोमाता की रक्षा व धर्म की रक्षा हेतु हम सभी ब्राम्हण भाईयों को आगे आना होगा। दूसरी तरफ प्रयागराज से चलकर आये सुदर्शन जी महाराज ने अपने वक्तव्य में कहा उसने ब्राम्हण को अपने आप को पहचाना होगा ब्राम्हण कभी भी राज करने की कोशिश नहीं की अपित तमाम लोगों को राजा बनाने का कार्य किया है इस मौके पर उपस्थित विवेकानंद जी महाराज ने कहा कि ब्राम्हण अपने पहचान को भुल गया, ब्राम्हणों को अपने ब्राह्मणत्व को जगाना होगा। परशुराम सेवा संस्थान के तत्वावधान के आयोजित महासम्मेलन में जनपद के हर क्षेत्र से ब्राह्मण समाज से लोग आकर मुख्य सुमेरु पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी का दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन विश्व हिंदू परिषद के तरुण शुक्ला ने किया

इस अवसर पर परशुराम सेवा संस्थान जौनपुर के जिलाध्यक्ष सतीश चन्द्र दुबे व पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज मिश्रा, संरक्षक सभाजीत द्विवेदी ‘प्रखर’, प्रदेश अध्यक्ष बृजेश मिश्रा मीडिया प्रभारी अरुण तिवारी मछलीशहर ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, रमाशंकर तिवारी,लल्ला उपाध्याय, लल्लू दूबे, परशुराम सेवा संस्थान के जिला प्रवक्ता कमलेश कुमार मिश्रा मुम्बई के जिलाध्यक्ष नीरज मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष बृजनाथ दूबे, दामोदर प्रसाद दूबे ,मंगला गुरु, राजेश शुक्ला,तथा तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।