राजकीय बालिका संप्रेक्षण गृह बाराबंकी एवं बलिया का वर्चुअल निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर। उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर एम0पी0 सिंह के संरक्षण में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर शिवानी रावत द्वारा 21 दिसम्बर 2021 को ‘‘राजकीय बालिका संप्रेक्षण गृह बाराबंकी‘‘ एवं ‘‘राजकीय बाल गृह (बालिका) निधरिया, बलिया‘‘ का वीडियो कालिंग के माध्यम से वर्चुअल निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

सचिव द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं, विधिक सेवा गतिविधियों व संवासिनियों को उनके मौलिक व विधिक अधिकारों की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। निःशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में बताते हुए कहा गया कि किसी बालिका को विधिक सहायता की आवश्यकता होने पर सम्बन्धित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रार्थना पत्र प्रेषित कर निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकती है।

इस अवसर पर राजकीय बालिका संप्रेक्षण गृह बाराबंकी की अधीक्षिका कंचन वर्मा तथा राजकीय बाल गृह (बालिका) निधरिया, बलिया की अधीक्षिका माधवी श्रीवास्तव एवं सहकर्मी उपस्थित रहे।

सचिव, द्वारा अधीक्षिका को निर्देशित किया गया कि कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन कराते हुए परिसर की नियमितरूप से साफ-सफाई एवं समय-समय पर बालिकाओं की थर्मल स्केनिंग कराती रहें। किसी बालिका को विधिक सहायता की आवश्यकता होने पर सम्बन्धित जनपद के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पत्राचार कर निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।