पुलिस ने गमुशुदा 03 वर्षीय बालक को 01 घण्टे के अंदर सकुशल बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में गुमशुदा/अपहृताओं की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में उ0नि0 सत्यमपति त्रिपाठी थाना रैपुरा तथा उनकी टीम द्वारा गुमशुदा 03 वर्षीय बालक को 01 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । उल्लेखनीय हैं कि आज दिनाँक-20.12.2021 को समय लगभग 01 बजे दोपहर भरत राम पाण्डेय पुत्र शिवभवन प्रसाद निवासी कस्बा व थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट द्वारा सूचना दी गयी कि पुष्पेन्द्र पाण्डेय का 03 वर्षीय बालक नन्दू घर के बाहर खेल रहा था गुम हो गया है मिल नही रहा है । इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उ0नि0 सत्यमपति त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना रैपुरा पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए बालक नन्दू को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । अपने बच्चे को पाकर परिजन खुश हुए एवं चित्रकूट पुलिस का धन्यवाद कहा ।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट