यूपी थ्रोबॉल ट्रायल कल से प्रारंभ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।यूपी थ्रोबॉल सिनियर बालक/बालिका टीम का ट्रायल और प्रशिक्षण कैम्प 23 दिसंबर से 3 जनवरी तक गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में सांय 3 बजे से लगेगा।कैम्प का शुभारंभ कानपुर ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव रजत आदित्य दीक्षित व स्कूल की प्रबंध निदेशक आरती कटियार करेगी।यह जानकारी सौरभ गौर संयुक्त सचिव कानपुर थ्रो बॉल एसोसिएशन ने दी उन्होंने बताया कि कैम्प में मुख्य प्रशिक्षक सुचिता सिंह और संजय कुमार होंगे।कैम्प में यूपी थ्रोबॉल सीनियर बालक/बालिका टीम का चयन होगा टीम का चयन अनिल शर्मा संयुक्त सचिव कानपुर थ्रो बॉल एसोसिएशन के द्वारा किया जाएगा टीम।ट्रायल में सफल खिलाडी दिल्ली में 5 से 8 जनवरी से आयोजित सीनियर नेशनल बालक/बालिका चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी।

संवाददाता।आकाश चौधरी