पीड़ित महिला का आरोप पैमाईश के नाम पर कानूनगो ने लिया 40000 रुपए

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर।उत्तर प्रदेश में एक तरफ योगी सरकार का दावा है कि भ्रष्टाचार व अपराधों पर रोक लग गई है अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाए जा रहे हैं वहीं उनके आला अधिकारी लगातार घूसखोरी के मामले में आगे नजर आ रहे हैं क्या उत्तर प्रदेश के मुखिया का डर किसी अधिकारी में नहीं है हम बात करते हैं जौनपुर जनपद के जमैथा गांव की पीड़ित सोनी मौर्य पत्नी रामआसरे मौर्या सा0 मौ0-जमैथा त0 सदर जौनपुर की स्थाई निवासिनी है प्रार्थिनी के ग्राम जमैथा में चकबन्दी प्रक्रिया ए0सी0ओ0 द्वारा कब्जा परिवर्तन चल रहा है।
प्रार्थिनी अपनी चक की पैमाइश के लिए ए0सी0ओ0 द्वारा लगाई गई टीम कानूनगों हरिराम पैमाइश करने गाँव गए।प्रार्थिनी से मुलाकात हुई प्रार्थिनी से बोला की अपनी चक नपवाना चाहती हो तो आपकी कई चक है प्रार्थिनी ने बोला कि हमारी 4 चके है, हरिराम कानूनगों ने कहा कि हमे प्रति चक पर 10 दस हजार रु0 चाहिए,हमको सब 40 हजार चाहिए हम आपको रकबा भी बढ़ा कर देंगे,प्रार्थिनी ने लालच बस हरिराम कानूनगो को तीन बार मे 40 हजार रु0 दिया। हरिराम कानूनगों ने कहा कि हम आपकी पैमाइश कर देंगे,उसके बाद प्रार्थिनी काफी दिनों से ए0सी0ओ0 कार्यालय का चक्कर लगाती रही, कानूनगो ने कहा ज्यादा उछलो कूदो मत नही तो बर्बाद कर दूँगा, प्रार्थिनी घबरा कर आज न्याय के लिए चकबंदी उपसंचालक महोदय के यहाँ गुहार लगाई।
अब देखना है कि चकबन्दी उपसंचालक महोदय के यहाँ से न्याय मिलता है कि नही।
पीड़िता सोनी मौर्या का बयान।