कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के नैशनल हाइवे 752 बारां छीपाबड़ौद रोड़ स्थित ग्राम पंचायत टांचा मुख्यालय पर कालाजी का बाग टांचा में आज से श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ हुई जिसमें गाँव व आसपास की महिलाओं व कन्याओ ने कलश यात्रा में सम्मिलित होकर कलश को सर पर रख कर नगर में होते हुए कथा स्थल पहुँची जहाँ स्थापित देवताओ का पूजन के बाद भागवत कथा प्रारंभ हुई जिसमें व्यासपीठ पर विराजमान पं श्री मोहनलाल शास्त्री ने प्रथम दिवस की कथा में भागवत का महात्म्य की कथा भक्तो को श्रवण करवाई कथा में आसपास क्षेत्रवासी बडी संख्या में पहुँच रहे यह कथा 2 जनवरी तक चलेगी जो कालाजी के भक्तों द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद