उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। शासन के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मेधावी सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें 2020 के हाईस्कूल एव इण्टरमीडिएट के मेधावी 25 छात्र-छात्राओ जिसमें आकांक्षा, जगदीश, रोहित सिंह, दीपक सिंह, प्रशांत नारायण श्रीवास्तव आदि को टैबलेट तथा 21हजार रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने मेधावी सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है। कहां की सफलता की सीढ़ी मेहनत से मिलती है, उन्होने कहा कि इन सभी छात्र-छात्राओं ने अपने मेहनत से अपना, अपने विद्यालय तथा माता-पिता का नाम रोशन किया है। इसके लिए ये बधाई के पात्र है। जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कोई शार्टकट नही होता है। केवल मेहनत करके ही सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होने बताया कि पूरे प्रदेश में आज के दिन मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।
इस अवसर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भारतीय जनता पार्टी के पंकज अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी एवं छात्र-छात्राए व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट- अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.