पत्रकार संघ द्वारा पंडित अटल बिहारी बाजपेई स्मृति दिवस समारोह किया गया आयोजित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ द्वारा पंडित अटल बिहारी बाजपेई स्मृति दिवस समारोह मानिकपुर ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया.. जिसमें कवि लेखक पत्रकार तथा तहसील के प्रशासनिक अधिकारी खंड विकास अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी व सैकड़ों की तादाद में क्षेत्रवासी मौजूद रहे वक्ताओं ने पंडित अटल बिहारी बाजपेई के कृतित्व व्यक्तित्व पर व्यापक चर्चा किया ,, कार्यक्रम के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार रामपाल त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अपने संबोधन में उनकी एक कविता का अंश मेरे प्रभु मुझे इतनी ऊंचाई मत देना कि गैरों को गले न लगा सकूं इतनी रुखाई कभी मत देना प्रस्तुत करते हुए बताया कि पंडित अटल बिहारी वाजपेई एक राष्ट्र नेता के साथ साथ पूर्व में एक आदर्श साहित्यकार और प्रख्यात पत्रकार भी थे उनके कृतित्व के विषय में बताया गया पंडित जी ऐसे व्यक्तित्व थे जिनके विचारों और आचरण के तालमेल में कोई अंतर नहीं पाएगा उनकी एक कविता हे मेरे प्रभु मुझे इतनी ऊंचाई कभी मत देना गैरों को गले लगा सकूं इतनी रुखाई कभी मत देना उनकी इस कविता का संक्षिप्त व्याख्या करते हुए बताया कि यह कविता सुदामा और कृष्ण के चरित्र को चरितार्थ कर रही हैं जिस प्रकार से सुदामा और कृष्ण की मित्रता थी सुदामा रूपी किसान जब कृष्ण रूपी अटल बिहारी बाजपेई के पास पहुंचे तो उनका स्वागत राज्य अतिथि के सम्मान किया प्रधानमंत्री बनने के बाद भी अपना पर्सनल नंबर उनको दे रखे थे एक बार वही किसान बलरामपुर के तत्कालीन डीएम से मिलने गए और बोले साहब मुझे एक पेट्रोल पंप की जरूरत है मेरी आर्थिक स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है डीएम साहब ने कहा कि कोई जनप्रतिनिधि या राजनेता यदि आपके संपर्क में हों तो उनकी सिफारिश करा दीजिए मैं कर दूंगा उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसे किसी राजनेता का नाम संपर्क नहीं है लेकिन एक नंबर मेरे पास है वह मेरे मित्र हैं आप बात कर सकते हैं आप उन्हीं से बात कर लीजिए मेरे मित्र हैं डीएम साहब को उन्होंने नंबर दिया डीएम साहब ने उस नंबर को जब लगाया तो उधर से आवाज आती है कि मैं अटल बिहारी वाजपेई बोल रहा हूं बताइए क्या सेवा है उस किसान की पूरी जो उनसे बात हुई थी डीएम ने बात दोहरा दिए , अटल जी ने कहा कि ठीक है डीएम साहब, यह किसान मेरा मित्र उत्तर प्रदेश का सबसे ईमानदार व्यक्ति है इसका यह काम होना चाहिए, डीएम बोले ओके , उसका काम हो गया ,तो इस ढंग से उनके जीवन और उनके विचारों और आचरण में इतना अच्छा तालमेल आज के किसी भी राजनेता के पास नहीं परिलक्षित हो रहे हैं, इस मौके पर जिले के कुछ मीडिया कर्मियों को साहित्यकारों व प्रशासनिक अधिकारियों समाजसेवियों को सम्मानित किया गया सबसे खास बात यह रही कि मानिकपुर के एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव को प्रशासनिक सेवा रत्न उपाधि से विभूषित किया गया , बताया गया कि जब से वह मानिकपुर के एसडीएम का पदभार ग्रहण किया, उनकी कार्यशैली र्और व्यक्तित्व से गरीब जनता और समस्याग्रस्त लोगों को त्वरित और सही गुणवत्तापूर्ण निदान व न्याय मिल रहा है इस कार्यक्रम में एसडीएम मानिकपुर प्रमेश कुमार श्रीवास्तव,खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह नगर पंचायत के अध्यक्ष विनोद द्विवेदी ,कर्वी से भारतीय साहित्यिक संस्थान के महासचिव डा.मनोज द्विवेदी तथा यहां के बहुत सारे कवि व समाजसेवी उपस्थित थे जिन्होंने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम का संचालन अर्चन द्विवेदी ने किया व मार्गदर्शन भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामपाल त्रिपाठी ने किया काव्य पाठ करने वालों में श्रीनारायण तिवारी शिवपूजन यादव संदीप श्रीवास्तव समेत आधा दर्जन कवि साहित्यकार व मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट