राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड क्षेत्र से जिला परिषद वार्ड नं 12 से प्रत्याक्षी रामजानकी केसरी और इसी वार्ड से विजयी हुए पंचायत समिति डारेक्टर रामकल्याण मेहरा राई व सुनीता भील गणेशपुरा ने विधायक यवं पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी पर लगाये आरोपो को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कड़ी निंदा की है!केसरी ने अपने बयानों में कहा कि क्रॉस वोटिंग की जांच चल रही है! कमेटी का निर्णय आने से पूर्व अनर्गल आरोप लगाना गलत है! सभी को थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है!केसरी के अनुसार सिंघवी परिवार का क्षेत्र की जनता के लिये समर्पण व त्याग ऐतिहासिक रहा है जबकि लोग छोटे से वार्ड पंच के चुनाव में ही भाई भाई का विरोधी हो जाता है, इसके ठीक विपरीत समर्पण की प्रतिमूर्ति स्वर्गीय प्रेमसिंह सिंघवी ने अपनी सीट का महान त्याग करके भैरोसिंह शेखावत पूर्व उपराष्ट्रपति को छबड़ा से विधायक का चुनाव लड़वाया था ऐसा उदाहरण विश्व मे अद्वितीय ही है!विधायक सिंघवी के सराहनीय प्रयास और राजनैतिक कौशलता के कारण ही छीपाबड़ौद से भरतलाल बाठला, सारिका चौहान जिला प्रमुख रहे है!
साथ ही छबड़ा के मोतीपुरा ग्राम में थर्मल पावर प्लांट लगवाना क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने में अहम योगदान कर रहा है,यह सामान्य कार्य नही था! सिंघवी जी के दूरदर्शी सोच व भागीरथी प्रयासो से ही नगरपालिका छबड़ा राजस्थान में रोल मॉडल के रूप में चर्चित है, साथ ही विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में लाइट के पावर हाउस लगवाना से बिजली की नित नई समस्याओ का स्यायी समाधान हुवा है!विधायक सिंघवी छबड़ा व छीपाबड़ौद क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु नियमित जन सुनवाई गांव गांव में जाकर करते रहते है! ऐसे जनसेवक मिलना दुर्लभ है! सभी आरोपों निराधार व राजनीति से प्रेरित है! हम इनको सिरे से खारिज करते हुए कड़ी निंदा करते है!
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.