कांग्रेसियों ने मनाया झंडारोहण कर 137 वा कांग्रेस स्थापना दिवस

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष व पार्टी पदाधिकारियों ने कार्यालय पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार ब्लोक कांग्रेस कमेटी छिपाबड़ोद के कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परमानंद मीणा के नेतृत्व में कांग्रेस का 137 वा स्थापना दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर मनाया स्थापना दिवस पर कोटि-कोटि बधाई एवम शुभकामनाएं दी। कांग्रेस पार्टी की पहचान त्याग तपस्या और बलिदान हम सब मिलकर हमारे महानतम गोरवशाली इतिहास का स्मरण करें और खुशहाल भविष्य के लिए उठ खड़े हों कार्यक्रम को पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बाबूलाल टाटू वह पूर्व सरपंच महफूज अली शरद एवं रामकरण जी मालव युसुफ भाई वार्ड पंच महेंद्र जी मीणा ने संबोधित कर स्थापना दिवस के विषय पर विस्तार में बताया कार्याक्रम में कांग्रेस सदस्यता अभियान की शुरुआत पंचायत वार वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी एवं पंचायत समितियों में निर्वाचित हुए नंदकिशोर बेरवा रघुवीर गुर्जर राजेश मीणा भगवानपुरा का ब्लोक की और से स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम वरिष्ठ नेता गोपाल जी नेता जी भंवर लाल जी मेहता सरपंच प्रतिनिधि कजोड़ जी मीणा पूर्व सरपंच धनराज जी मीणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रजराज जी मीणा सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र जी मीणा भगवानपुरा शोभागमल जी नागर सिद्दीक भाई निमथुर परमानंद जी गोल्डी शब्बीर मंसूरी कुलदीप जी जैन श्यामसुंदर जी सुमन ओमप्रकाश जी भावपुरा मांगीलाल जी देवरी जोध रमेश जी लोधा काल्पा कजोड़ जी बने सिंह महेंद्र जी बेजाजपुर तोलाराम जी आखाखेड़ी पंचायत अध्यक्ष अशोक जी यादव चंद्रमोहन जी नागर रुकम रुपपुरा हरगोविंद मानपुरा आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस मनाया।वह कांग्रेस सदस्यता अभियान के प्रभारी धनराज जी टाटू भंवर लाल जी मेहता सरपंच प्रतिनिधि को बनाया गया।

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद